कोरोनाः गौतम गंभीर ने कहा, एक हजार पीपीई किट देंगे दिल्ली सरकार को

 


कोरोनाः गौतम गंभीर ने कहा, एक हजार पीपीई किट देंगे दिल्ली सरकार को


क्रिकेटर व पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने एक हजार पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट दिल्ली सरकार को देने की पेशकश सोमवार को की। दिल्ली सरकार के केंद्र पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए फंड राज्य सरकार को नहीं देने के आरोपों के बाद गंभीर ने पेशकश की। 


 

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आरोपों पर गंभीर ने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा। इसमें कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सांसद निधि से 50 लाख रुपये देने की पेशकश की थी, जिसका अभी तक जवाब नहीं मिला। वहीं, उपमुख्यमंत्री फंड की कमी बता रहे हैं। 

गंभीर ने कहा कि इस संकट के समय फंड की कमी आड़े नहीं आनी चाहिए। लिहाजा, सहायता राशि में 50 लाख रुपये का और इजाफा कर रहे हैं। दिल्ली सरकार को एक करोड़ रुपये की राशि देना चाहते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को ट्विटर पर टैग भी किया।